करनाल में हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में फूटा लोगों का गुस्सा, कहा कार्ड के होते हुए बस से उतारा, सीएम ने कहा 84 लाख लोग 1000 किलोमीटर मुफ्त सफर करेंगे

हरियाणा के करनाल में शुक्रवार को “हैप्पी कार्ड वितरण समारोह” के तहत मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने हैप्पी स्कीम के लाभार्थियों को कार्ड बाटें। जिसमे आयोजन में शामिल हुए लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। सेक्टर–13, करनाल निवासी बुजुर्ग अनिल कुमार खन्ना ने कहा कि कार्ड होते हुए भी उन्हें बस में चढ़ने.

हरियाणा के करनाल में शुक्रवार को “हैप्पी कार्ड वितरण समारोह” के तहत मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने हैप्पी स्कीम के लाभार्थियों को कार्ड बाटें। जिसमे आयोजन में शामिल हुए लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। सेक्टर–13, करनाल निवासी बुजुर्ग अनिल कुमार खन्ना ने कहा कि कार्ड होते हुए भी उन्हें बस में चढ़ने नहीं दिया गया। उन्हें कार्ड के होने से कोई फायदा नही मिला।उन्होंने कार्ड 27 मार्च को बनवाया था। वहीं महिलाओं ने रोष व्यक्त किया है कि उन्हें समारोह में बुला कर भी कार्ड नहीं दिए गए। सीएम सैनी से पुलिसकर्मियों द्वारा मिलने से भी रोका गया।

हरियाणा सरकार ने “हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना” शुरू की है। जिसके तहत हरियाणा के वासी प्रत्येक दिन 30 किलोमीटर और साल में 1000 किलोमीटर मुफ्त में यात्रा कर सकते है। इस स्कीम का लाभ वह लोग ले सकते है जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख या इससे कम है। सीएम सैनी ने कार्ड से मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी।

सीएम नायब सिंह सैनी ने इस स्कीम का लाभ ले रहे लाभार्थियों से उनका अनुभव भी लिया। लोगों ने बताया की उन्हें कार्ड मिल चुका है, व वह इस कार्ड की सहायता से मुफ्त सफर भी कर चुके है। इसके अलावा सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि इस योजना से 23 लाख परिवारों में मौजूद 84 लाख लोगों को लाभ प्राप्त होगा। क्योंकि योजना राज्य के सभी 36 डीपो और सब डिपो में शुरू हो चुकी है तो आमजन आसानी से कार्ड बनवा सकेंगे।

इसके अलावा मुख्य मंत्री ने बुढ़ापा पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष के राज में पेंशन लोगों तक आसानी से नहीं पहुंच पाती थी। लोगों को पेंशन शुरू करवाने के लिया सेवा आदि देनी पड़ती थी। लेकिन सीएम मनोहरलाल खट्टर ने सारा सिस्टम ऑनलाइन कर दिया है। जिससे समाज के वृद्ध वर्ग को पहले से ज्यादा आसानी है। बुजुर्गों की उम्र 60 वर्ष होते ही बुढ़ापा पेंशन शुरू हो जाती है। और रकम सीधा खाते में आ जाती है। सीएम नायब सिंह सैनी ने सीएम मोनाहार लाल खट्टर के कामकाज की सराहना की।

समारोह में ही परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कार्ड की लागत में आए खर्च के बारे में बताया कि इसकी कीमत 160 रुपए है, मेंटिनेंस की कीमत 80 रुपए है। लेकिन आमजन की सुविधा के लिए इसकी कीमत मात्र 50 रुपए रखी गई है। वो भी इसलिए की लोग इसे मुफ्त का समझ कर कद्र नहीं करेंगें। इस स्कीम से लाभ ले चुके परिवारों व लोगों के आंकड़े सामने रखे की कितनी के पास अभी ये कार्ड है। जिससे वह सुविधा का लाभ ले रहे है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि विपक्ष योजनाओं को लेकर सवाल पूछते है। जबकि विपक्ष ने अपने राज में कुछ भी नही किया। बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधुर लोगों को दी जाने वाली पेंशन में भी अधिक सम्मान भाजपा सरकार ने दिया है। इसके अलावा सीएम नायब सिंह सैनी ने कोरोना संकट में रेहड़ी वालों को बिना ब्याज पर 10,000 रुपए दिए गए। निरोगी योजना, आयुष्मान योजना के भी जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की। सीएम सैनी ने कहा जल्द ही नरेंद्र मोदी प्रधान पद की शपथ ग्रहण करेंगे। जिसके बाद डबल इंजन की सरकार और बेहतर तरीके से काम कर सकेगी।

इस योजना की घोषणा नवंबर 2023 में की गई थी। जिसके बाद इसे अब लागू किया गया है। सीएम सैनी ने 19 कार्ड का वितरण किया साथ ही 36 जगहों पर कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। आने वाले 15दिनों में 10 लाख कार्ड का वितरण किया जाएगा। सरकार की तरफ से कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172–5200600 शुरू किया गया है। जिससे लोगों को कार्ड के प्रयोग और अन्य जानकारी प्राप्त हो सके।

- विज्ञापन -

Latest News