विज्ञापन

हरियाणा : यमुनानगर में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर स्थित तेजली स्टेडियम के समीप झाड़ियों से एक प्लास्टिक के थैले में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, स्टेडियम के समीप सैर कर रही एक महिला ने मंगलवार शाम बच्ची को देखा।पुलिस ने बताया कि महिला और उनके पति नवजात को अस्पताल.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर स्थित तेजली स्टेडियम के समीप झाड़ियों से एक प्लास्टिक के थैले में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, स्टेडियम के समीप सैर कर रही एक महिला ने मंगलवार शाम बच्ची को देखा।पुलिस ने बताया कि महिला और उनके पति नवजात को अस्पताल लेकर गए, जहां से पुलिस को मामले की सूचना दी गई।पुलिस के मुताबिक, किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (बारह वर्ष से कम उम्र के बच्चे के माता-पिता या उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा परित्याग) के तहत अज्ञत व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि जहां बच्ची मिली है उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उसे वहां छोड़ने वाले का पता लगाया जा सके। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी रंजन शर्मा कई अन्य अधिकारियों के साथ नवजात को देखने नगर अस्पताल पहुंचे।शर्मा ने कहा कि नवजात की स्वास्थ्य की स्थिति जांचने के लिए विभिन्न जांच की जा रही हैं।

Latest News