Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा: सोनीपत में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि घटना गांव कथूरा के जलघर के पास की है और मृतक की पहचान गांव कहैल्पा निवासी बलबीर के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर ग्रामीणों ने एक जली हुई ‘वैगनआर’ कार में मानव कंकाल मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

बरोदा थाना के प्रभारी रमेश चंद्र ने कहा, ‘‘बलबीर मंगलवार देर शाम अपनी गाड़ी से घर से निकला था और रात को घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी कार आग जली हुई हालात में गांव कथूरा के जलघर के पास मिली, जिसमें मानव कंकाल मिला।’’उन्होंने बताया कि कंकाल गाड़ी की आगे वाली सीट के बीच में था।उन्होंने बताया कि मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।पुलिस ने बताया कि बलबीर समाजसेवी था और रोहतक में अस्पताल के सामने ‘रोटी बैंक’ का संचालन करता था।

Exit mobile version