पलवल में डिपो होल्डर ने राशन देने के बजाय दी मां–बेटे को गालियां, युवक पर चाकू से हमला कर डिपो होल्डर फरार

हरियाणा के पलवल में राशन मांगने पहुंची महिला और उसके बेटे पर डिपो होल्डर ने चाकू और सुए से हमला बोल दिया। घटना बामनीखेड़ा गांव की है। जहां डिपो होल्डर ने महिला और उसके बेटे के साथ अभद्रता की, दोनो को मारा पीटा इसके अलावा डिपो होल्डर ने युवक पर चाकू से हमला बोल दिया।.

हरियाणा के पलवल में राशन मांगने पहुंची महिला और उसके बेटे पर डिपो होल्डर ने चाकू और सुए से हमला बोल दिया। घटना बामनीखेड़ा गांव की है। जहां डिपो होल्डर ने महिला और उसके बेटे के साथ अभद्रता की, दोनो को मारा पीटा इसके अलावा डिपो होल्डर ने युवक पर चाकू से हमला बोल दिया।

बामनीखेडा गांव निवासी विजय ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया की वह गांव में ही स्थित राशन डिपो से राशन लेने पहुंची। उसके साथ उसका बेटा जितेंद्र भी था। जब वह दोनों राशन डिपो पर पहुंचे तो वहां डिपो होल्डर रोहताश और उसका बेटा मौजूद था।

महिला ने राशन कार्ड दिखा कर राशन की मांग की। किस पर डिपो होल्डर रोहताश और उसके बेटा जीतेश ने राशन देने से मना कर दिया। जब उसके बेटे ने कारण पूछा तो दोनो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली–गलौज करने लगे।

महिला के बेटे जितेंद्र ने विरोध किया तो दोनो उस पर टूट पड़े। हाथ में चाकू और सुया लेकर उस पर हमला करने लगे। आरोपियों ने उसके बेटे पर चाकू और सुए से कई वार किए। घायल अवस्था में जितेंद्र को वहीं छोड़ कर आरोपी धमकी देकर भाग गए।

जिसके बाद एकत्र हुई भीड़ ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस तुरंत मोके पर पहुंची और घायल जितेंद्र को लेकर सिविल थाने पहुंची। महिला ने सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एससी एसटी, मारपीट, जान से मारने की कोशिश, और धमकी देने के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले।की जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News