सोनीपत में प्रशासन के कानों तक गांव की आवाज पहुंचाने के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ा ब्लाक समिति मेंबर का पति

हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया और टावर पर चढ़कर तिरंगा फहराने लगा। व्यक्ति की पहचान मकीनपुर गांव निवासी राजेश के रूप में हुई है। दरअसल मामला यह है की राजेश की पत्नी प्रवीन देवी वार्ड नंबर 22 की ब्लॉक समिति की मेंबर है। प्रवीन देवी का कहना है.

हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया और टावर पर चढ़कर तिरंगा फहराने लगा। व्यक्ति की पहचान मकीनपुर गांव निवासी राजेश के रूप में हुई है। दरअसल मामला यह है की राजेश की पत्नी प्रवीन देवी वार्ड नंबर 22 की ब्लॉक समिति की मेंबर है।

प्रवीन देवी का कहना है कि उसका पति राजेश गांव के विकास और समस्याओं को लेकर प्रशासन के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए टॉवर पर चढ़ा है। ब्लॉक समिति मेंबर ने कहा कि जब तक प्रशासन गांव की समस्याओं का समाधान नहीं करेगा तब तक राजेश टॉवर से नीचे नहीं आएगा।

कई पत्र लिखे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

उन्होंने कहा कि बार-बार योजनाएं भेजने के बावजूद गांव में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया जा रहा है। गांव के विकास के लिए वह डीसी से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों तक को वह लेटर लिख चुकी हैं।

लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन तक उनकी बात पहुंचने के लिए अब मजबूरन उनके पति को मोबाइल टॉवर पर चढ़ना पड़ा है। क्योंकि उनके पास अब कोई और विकल्प नहीं बचा था।

गांव के तालाब का पानी इतना ज्यादा हो गया है की तालाब से बाहर निकल कर गांव में बह रहा है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। गांव के सरपंच से भी बात की, लेकिन वह भी कोई काम नहीं कर रहे हैं। जब तक प्रशासन उनकी बात नहीं सुनेगा तब तक राजेश टॉवर से नीचे नहीं आएंगे।

टॉवर पर चढ़ने से नीचे खेतों ने लोगों की भरी मात्रा में भीड़ जमा हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी राजेश को नीचे उतरने की कोशिश करने लगे। कई घंटों के मानमनोब्बल के बाद राजेश को आश्वासन देकर  टॉवर से नीचे उतारा गया।

- विज्ञापन -

Latest News