विज्ञापन

हरियाणा का बड़ा फैसला, पांच प्रमुख सड़कों के लिए 60.24 करोड़ रुपये की दी मंजूर

  चंडीगढ़: हरियाणा में सड़क संपर्क में सुधार और निर्बाध परिवहन सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 60.24 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिये मंजूरी प्रदान की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परियोजनाओं में हिसार जिले में हिसार-घुड़साल सड़क.

 

चंडीगढ़: हरियाणा में सड़क संपर्क में सुधार और निर्बाध परिवहन सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 60.24 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिये मंजूरी प्रदान की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परियोजनाओं में हिसार जिले में हिसार-घुड़साल सड़क के 24.79 किलोमीटर सुधार के लिये 25.84 करोड़ रुपये, चरखी दादरी जिले में 5.76 करोड़ रुपये से सतनाली-बाढड़ा-जुई सड़क का 19 किलोमीटर हिस्सा, पलवल जिले में 13.27 करोड़ रुपये से होडल-नूंह-पटोदी-पटोदा सड़क का 26 किलोमीटर हिस्सा,

पानीपत जिले में 5.66 करोड़ रुपये की लागत से गन्नौर-शाहपुर सड़क के 8.64 किलोमीटर हिस्सा तथा झज्जर जिले में 9.71 करोड़ रुपये की लागत से छारा-दुजाना-बेरी-कलानौर सड़क के 20.41 किलोमीटर हिस्से के सुधार कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

Latest News