विज्ञापन

गांव गिगनाऊ से निरोगी हरियाणा अभियान शुरू

लोहारु: कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार व सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर सिंह शांडिल्य के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्र म का शुभारंभ सोमवार से लोहारू के गांव गिगनाऊ से किया गया। कार्यक्र म के तहत गिगनाऊ में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 129 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की.

- विज्ञापन -

लोहारु: कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार व सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर सिंह शांडिल्य के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्र म का शुभारंभ सोमवार से लोहारू के गांव गिगनाऊ से किया गया। कार्यक्र म के तहत गिगनाऊ में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 129 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें उचित परामर्श व जांच के साथ दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई। इसके अलावा 89 मरीजों की आंखों की जांच के बाद नि:शुल्क चश्मा दिए गए तथा 47 मरीजों का निरोगी हरियाणा के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। लोहारू उप नागरिक अस्पताल की एमएमयू टीम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव चतुर्वेदी, एएमओ डा. सुदेश, डा. जोगेंद्र संदेश एलटी, मनीष कुमार एमपीएचडब्ल्यू, नेत्र सहायक इंदु सहित अन्य कर्मियों द्वारा मरीजों की जांच की गई।

एमएमयू में चिकित्सक की ओपीडी, दवाईयां, टेस्टिंग, टीकाकरण, टीबी जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ-साथ अन्य आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध है। वहीं अंत्योदय परिवारों को भी एमएमयू के माध्यम से चिरायु भारत योजना के तहत कार्ड भी बनाए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्र म के तहत जिलें के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उनके घर द्वार के नजदीक एमएमयू द्वारा गांव-गांव शिविर लगाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिले में इस अभियान के तहत सबसे पहले लोहारू व सिवानी उपमंडल को कवर किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 1 मई से किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू 31 मई तक लोहारू हलके के प्रत्येक गांव को कवर करेगी। इसके लिए गांव अनुसार रोस्टर तैयार कर तीनों एमएमयू में स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है।

लोहारू उप नागरिक अस्पताल के प्रभारी एसएमओ डॉ. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्र म के तहत एमएमयू द्वारा हलके के प्रत्येक गांव में जाकर मरीजों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी व उपचार के साथ-साथ चिरायु भारत योजना के कार्ड भी बनाएं जा रहे है। सोमवार से गांव गिगनाऊ से इस कार्यक्र म का शुभारंभ किया गया है तथा 31 मई तक लोहारू के प्रत्येक गांव को एमएमयू सुविधा से कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गंभीर मरीजों को जिला नागरिक अस्पताल के लिए रेफर भी किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News