परिवार के लोगों को कहना था की घटना के तुरंत बाद उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी थी। डायल 112 पुलिस गाड़ी से ही उसे तुरंत सरकारी नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद चांदहट थाने में जाकर कार्रवाई के लिए कहा गया था
लेकिन पुलिस वालों ने कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक के परिजन और अन्य लोग पोस्टमार्टम के लिए सुबह से ही पलवल जिला अस्पताल में पंहुंचे हुए थे। लेकिन चांदहट थाने एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण समय से पोस्टमार्टम नहीं हो सका।