विज्ञापन

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा फिर निकालने को लेकर अड़ा हिन्दू संगठन, चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस

नूंह में दोबारा से ब्रजमंडल यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद सर्व जातीय हिंदू महापंचायत सोमवार को यात्रा निकालने पर अड़ा है तनाव को देखते हुए नूंह में धारा 144 लगाई गई है स्कूल-कॉलेज भी सोमवार को बंद रहेंगे इंटरनेट व बल्क एसएमएस सेवा पहले से बंद बाहरी व्यक्ति है। किसी भी स्थिति.

नूंह में दोबारा से ब्रजमंडल यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद सर्व जातीय हिंदू महापंचायत सोमवार को यात्रा निकालने पर अड़ा है तनाव को देखते हुए नूंह में धारा 144 लगाई गई है स्कूल-कॉलेज भी सोमवार को बंद रहेंगे इंटरनेट व बल्क एसएमएस सेवा पहले से बंद बाहरी व्यक्ति है। किसी भी स्थिति से को नूंह में प्रवेश निपटने के लिए हरियाणा की अनुमति नहीं पुलिस के 1900 जवान व सभी अधिकारी व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई।

रविवार को जिले की सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश करने दिया गया। सभी कस्बों में फ्लैग मार्च निकाला गया। खुफिया तंत्र जिले में हो रही हर गतिविधि पर रखे हुए हैं। पुलिस ने यूपी, राजस्थान की सीमाओं के अलावा पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, तिजारा व भरतपुर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है।

Latest News