Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, मोनू मानेसर को रिहा करने की मांग की

गुरुग्राम (हरियाणा), छह अक्टूबर (भाषा) विभिन्न हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और मोनू मानेसर तथा जेल में बंद अन्य गौरक्षकों की रिहाई की मांग की।इस संबंध में एक हिन्दू संगठन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संबोधित एक ज्ञपन गुरुग्राम के उपायुक्त को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मानेसर की रिहाई, विधायक मामन खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नूंह के पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त किए जाने की मांग की।

बजरंग दल का कार्यकर्ता मानेसर नासेर एवं जुनैद के अपहरण और हत्या के सिलसिले में अभी अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद है।इन दोनों व्यक्तियों का जला हुआ शव राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर 16 फरवरी को मिला था। इससे पहले कथित रूप से कुछ गौरक्षकों ने इन पर गाय तस्करी का आरोप लगाते हुए इनका अपहरण कर लिया था।

Exit mobile version