Hisar Agriculture Department Raid : हिसार के उकलाना की इद्र प्रस्थ कालोनी में गोदाम पर कृषि विभाग की टीम ने गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने ढेड से से अधिक कट्टों के सैपल भरे है टीम ने गोदाम को सील कर दिया है अगर सैंपल फेल पाया जाता है मुकदमा दर्ज होगा। बताया जा रहा है कि किसानो ने खाद की गडबडी को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी।
कृषि विभाग की टीम ने खाद के गोदाम पर मारा छापा
गुप्तचर विभाग की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने उकलाना की बस स्टैंड के पास जीत नगर में वहा गोदाम पर छापा मारकर वहा रखे खाद के सैंपल लिए। कृषि विभाग हिसार से आई टीम में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. महिपाल ने इस टीम शामिल थे।
जानकारी देते हुए ड़ा अजीत सिंह एसडीओ ने कहा कि खाद का गोदाम अनाधिकृत था और खाद में सैपल लिए है जिन्हें जांच केलिए भेजा गया है गोदाम में ढेड़ से अधिक भरे हुए कटटे रखे थे और गोदाम को सील कर दिया गया है। डॉ. अजीत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और इस पार्टी के पास तो खाद बेचने का लाईसेंस तो है परंतु गोदाम अनाधिकृत है। इसलिए यहा से दो सैंपल लिए गए है और इनको लैब में भेजा जाएगा और आगे की र्कारवाई लैब रिर्पोट आने के बाद की जाएगी।