हिसार: केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र हिसार को बंद कर चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन शनिवार 122वें दिन भी जारी रहा। विभिन्न संगठनों का समिति को समर्थन देने का क्रम लगातार जारी है। आकाशवाणी के एंकर सुरेश संधु ने कहा कि समिति ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से कई बार मुलाकात कर इस केंद्र को फिर से शुरु कराने की मांग की, परंतु हर बार उन्हें झूठा दिलासा ही दिया गया।
धरने पर आए योगेंद्र बामल ने कहा कि इस केंद्र को बंद करके सरकार ने साफ बता दिया है कि उनको हरियाणा वासियों से कोई लगाव नहीं है। हरियाणा के अलावा भारत के सभी राज्यों में दूरदर्शन केंद्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा हरियाणा को विकास की सीढ़ी से नीचे गिराया है। आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा।