विज्ञापन

Hisar : जिम संचालक पर हमला की CCTV फुटेज Viral, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामला हिसार के सेक्टर-13 का है। जहां के कृष्णा नगर के रवि ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी कि बाबुल नाम का व्यक्ति उसे परेशान करता है।

Hisar Men Attack: हिसार जिले के सेक्टर-13 में शुक्रवार रात एक जिम संचालक पर हमला हुआ। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावरों ने किस तरह से जिम संचालक पर धारदार हथियारों और डंडों से हमला किया।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 4 लोगों सहित कुल 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला हिसार के सेक्टर-13 का है। जहां के कृष्णा नगर के रवि ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी कि बाबुल नाम का व्यक्ति उसे परेशान करता है। रवि ने शिकायत की कि बबलू के लड़के उसके साथ मारपीट करते हैं और जिम बंद करने की धमकी देते हैं।

27 नवंबर को पुलिस ने बबलू और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। 29 नवंबर की रात को जब रवि रात को जिम से बाहर निकला तो अपनी गाड़ी में बैठने से पहले कुत्तों को बिस्किट खिलाने लगा। इसी दौरान एक जीप उसे कुचलने के लिए आई। इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उसका पीछा किया। हमलावरों ने रवि को नीचे गिरा दिया।

इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की। हमलावरों ने रवि को धमकी दी कि अगर उसने बबलू का नाम किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। हमले के बाद रवि घायल हो गया। अंशु उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। उधर सिविल लाइन पुलिस को दी गई शिकायत के बाद बबलू खटाना, राडिया, टाइगर, इंद्रजीत समेत बीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Latest News