स्पेशल कोर्ट क्राइम एगेंस्ट वूमेन की एएसजे गगन गीत कौर ने हत्या के इस मामले को रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मानते हुए आखिरकार सुखविंदर को मौत की सजा सुनाई है। पीड़ित पक्ष के वकील जय हुड्डा ने बताया की कोर्ट से न्याय मिला है,
वहीं बचाव पक्ष के वकील गौरव ढोल ने कहा है कि वह फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। उधर सुखविंदर को फांसी की सजा के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि आज उन्हे माननीय अदालत ने न्याय दिया है। वह अदालत का आभार व्यक्त करते हैं।