कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभारी बनाने पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज टवीट कर कहा कि हिंदुस्तान के लोगो को राक्षस कहने वाले सुरजेवाला को मध्यप्रदेश का प्रभारी बना कर बड़ा तोहफा दिया है, लोगो को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने मोहर लगाईं।
कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान मे कहा है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो किया तो पीएम कर रहे है भारत तोड़ो इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि पहले कोनसा भारत टूटा हुआ था जो राहुल गांधी की चहलकदमी करने से कुछ फर्क आ गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी दूकान से नफरत का सामान बेचती आई है इनका पुराना इतिहास रहा है इनके वरिष्ठ नेताओं ने 1947 मे भारत के दो टुकड़े करवाकर लाखों लोगो का कत्लेआम करवाया। उन्होंने कहा कि 1984 मे इन्होने सिख दंगों पर राजनीती की लगभग 3400 लोगो को मार दिया। विज ने कहा कि कांग्रेस को अंग्रेज इनको जाते हुए घुड़की दे गए थे कि बांटो और राज करो।
भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा है कि नूहँ मे हुई हिंसा की न्यायिक जांच से भाग रही है सरकार इस पर अनिल विज ने हुड़्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने कब कहा कि हम भाग रहे विज ने खुलासा करते हुए कहा कि अब जल्दी ही नूहँ हिंसा का सच सामने लोगो के आएगा तब हुड़्डा साहेब को छुपने की जगह नहीं मिलेगी। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि हर बार संकट आने पर प्रधानमंत्री चुप्पी साध लेते है इस केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब कांग्रेस गई तो देश 10वें नंबर पर थे आज 5वें स्थान पर है और प्रधानमंत्री का ये वायदा है अगले पांच सालो मे विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था मे भारत आ जयेगा।
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि स्थिर सरकार देने की बात करने वाली भाजपा खुद राज्य सरकारों को गिरा देती है इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि वैसे तो जो समाचार आ रहे है उससे तो यही लग रहा है कि उनका खुद मन डावाडोल हो रहा है और ये कई बार उठकपटक कर भी चुके है इसलिए इनके बयान पर निगाहे कही निशाना कहीं है।