Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पलवल में पति ने की पत्नी का गला दबाकर हत्या, सास-ससुर को पैसे देने से किया था इंकार

पलवल के हथीन थाना क्षेत्र के गांव गोहपुर सास -ससुर की हज यात्रा के लिए पैसों का हिस्सा देने से इंकार करने पर विवाहिता का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बीती देवराज जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया आज तक का पोस्टमार्टम होगा।

बता दें हथीन के गोहपुर गांव में लगभग 35 वर्षीय विवाहिता की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतका फातिमा पत्नी अरशद पुत्र उस्मान के भाई शहीद ,भाभी आईशा व दर्जनों लोग राजस्थान के अलवर जिले के इंखनकी गांव से हथीन थाने पहुंचे और फातिमा की गला दबाकर हत्या करने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फातिमा की वर्ष 2008 में गोपुर गांव निवासी अरशद पुत्र उस्मान के साथ की थी। चीन के तीन बच्चे भी हैं। गत दिवस उन्हें सूचना मिली थी कि फातिमा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है।

जिससे उसकी हालत बिगड़ गई लेकिन कुछ देर बाद कन्फर्मेशन के लिए अरशद के छोटे भाई के पास फोन किया तो उसने बताया कि उसका इंतकाल हो गया है यानी कि उसकी मौत हो चुकी है। यह सुनने के बाद उन्हें विश्वास हो गया कि उसकी हत्या की गई है क्योंकि पिछले करीब 15 -20 दिन से उसे लगातार मारा पीटा जा रहा था। क्योंकि फातिमा ने अपने सास-ससुर की हज यात्रा में होने वाले खर्च का हिसाब देने से यह कहकर इंकार कर दिया था कि उसके पति बीमार रहते हैं और कोई आमदनी भी नहीं है इसलिए भेजता नहीं दे सकते जिस पर उसके साथ लगातार 15-20 ने से मारपीट की जा रही थी आखिरकार उन्होंने उसके गला दबाकर हत्या कर दी है। मृतका फातिमा के परिवार वालों ने दोषी सास ससुर और देवर आदि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

बीती देर रात हथीन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया इस अवसर पर फातिमा की बेटी आसिफा ने बताया कि सुबह के वक्त घर पर सब कुछ सामान्य था और वह तीनों भाई बहन स्कूल गए थे उसकी अम्मी ने उनके लिए खाना बना कर दिया था। उनके स्कूल जाने के बाद क्या हुआ उसे कुछ नहीं मालूम। हालांकि उसने कहा कि 1 दिन पहले उसकी अम्मी(मां) को उसके अब्बा( पिता) ने पीटा था। क्यों पीटा था यह उसे नहीं मालूम।।

मृतका फातिमा के भाई शहीद ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे गत दिवस गोपुर गांव के एक व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी थी कि गांव में इस बात की चर्चा है उसकी बहन ने जहर खा लिया है। फोन पर यह जानकारी मिलने के बाद अपने जीजा अरशद के छोटे भाई के पास फोन करके पूछा तो उसने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। सज ने कहा कि हमें इस बात का पहले से ही शक था कि उसकी हत्या कर दी गई होगी क्योंकि जब से उसकी शादी की थी उसके साथ हमेशा मारपीट की जाती रही और परेशान किया जाता था।

Exit mobile version