भिवानी: देर रात्रि पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम व माइनिंग विभाग व संयुक्त टीम द्वारा शमशेर पुत्र वासी सांगवान (थाना तोशाम)ज़िला भिवानी के खेत गांव सांगवान में रेड करके एक पोकलैंड मशीन व एक डम्फर से मिट्टी की अवैध माइनिंग करते हुए पकड़ा।
माइनिंग विभाग द्वारा उक्त दोनों वाहनों को इम्पाउंड करके हरियाणा रोडवेज सब डिपो तोशाम की वर्कशॉप में खड़ा करवा कर दोनों वाहन मालिको व खेत मालिक पर लगभग 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।गाड़ियों को जुर्माना भरने के बाद वाहनों को छोड़ा जाएगा।