विज्ञापन

भिवानी में अर्ध सैनिक बलों ने पुलिस के साथ निकला पैदल मार्च, चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

भिवानी में अर्ध सैनिक बलों ने पुलिस के साथ निकला पैदल मार्च

भिवानी: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई हैं। भिवानी शहर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अर्द्ध सैनिकों बलों ने भिवानी पुलिस ने थाना प्रभारी सत्यनारायण के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला। इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है।

शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके हांसी गेट, घण्टा घर चौक, दिनोद गेट ,देवसर चुंगी से होते हुए अनाज मंडी चौकी तक अर्ध सैनिक बलों के साथ पैदल मार्च किया गया है। इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव में शरारती तत्व अगर कुछ गड़बड़ी करते हैं या शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ाने का प्रयास करते हैं। तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News