Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरीदाबाद में पुलिस ने माइनिंग डिपार्टमेंट का ड्राइवर वसूली करते हुए दबोचा, पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने दी थी शिकायत

फरीदाबाद में माइनिंग डिपार्टमेंट में ड्राइवर के पद पर काम करने वाला कर्मचारी अधिकारी बनके ट्रकों को रोककर वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। बता दें पाली अनखीर रोड पर ट्रकों को रोककर न केवल उनके कागजात चेक कर रहा था बल्कि उनसे अवैध वसूली भी कर रहा था। यह आरोप हम नहीं बल्कि इसकी हकीकत कैमरे में कैद करने वाले ट्रांसपोर्ट अजीत भड़ाना ने लगाएं हैं । अजीत भड़ाना के मुताबिक उनके ट्रकों को रोककर अवैध वसूली की जा रही थी जिसके बाद जब मौके पर पहुंचे और अपने मोबाइल में अवैध वसूली करने वाले ड्राइवर की पूरी हकीकत कैद की । फिर जब उससे पूछा कि आप अधिकारी तो नहीं हो फिर आप किस प्रकार से ट्रकों को रोककर कागज चेक कर अवैध वसूली कर रहे हो तो उसने न केवल इन ट्रकों को इंपाउंड करवाने की धमकी दी बल्कि अजीत को देख लेने की धमकी भी दी।

अजीत के मुताबिक घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 ,स्थानीय पुलिस चौकी और माइनिंग के अधिकारियों के दी जिसके बाद लगभग 1 घंटे के बाद माइनिंग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से वसूली करने वाले आरोपी ड्राइवर को अपने साथ ले गए । पीड़ित अजीत के मुताबिक ड्राइवर और पुलिसकर्मी माइनिंग अधिकारी की सह पर न केवल उन से अवैध वसूली कर रहे थे बल्कि उन पर ₹50000 मंथली देने का भी दबाव बना रहे थे। अजीत ने आरोप लगाया कि उनसे ड्राइवर ने अधिकारी बताकर 10000 रुपये भी ले लिए थे । जब उन्हें उसकी हकीकत पता चली कि वह कोई अधिकारी नहीं बल्कि डीसी रेट पर माइनिंग विभाग में कार्य करने वाला ड्राइवर है तो उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में की है ।

वही अजीत द्वारा लगाए गए माइनिंग विभाग के अधिकारी और ड्राइवर पर संगीन आरोपों और अवैध वसूली की वीडियो सामने आने के बाद जब मीडिया की टीम ने माइनिंग अधिकारी से बात की तो पहले तो वह अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले अपने विभाग के ड्राइवर और उसका सहयोग करने वाले पुलिसकर्मी का अलग -अलग बहाना बनाकर बचाव करते नजर आए । लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या एक ड्राइवर बिना किसी अधिकारी के मौजूदगी के किसी भी ट्रक के कागजों को चेक करता है तो उन्होंने माना कि नहीं ड्राइवर बिना अधिकारी की मौजूदगी के किसी वाहन के कागजों को चेक नहीं कर सकता उसने एसा करके गलती की है ।

Exit mobile version