दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में अब खुलकर लोग सामने आने लगे हैं ऐसे में खिलाड़ी विनेश फोगाट की ससुराल जुलाना खंड के गढ़वाली गांव में भी एक पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें निर्णय लिया गया कि गांव की बहू के सम्मान के लिए पूरा गांव उसका समर्थन करता है । तथा खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए और गांव की बहू के मान के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर कुछ करेंगे । गांव की महिला सरपंच ने कहा कि उनके गांव की बहू है और वह आज अपने हक के लिए धरने पर बैठी है ऐसे में हम सभी महिलाओं का फर्ज है कि उसका समर्थन करें। और दिल्ली के जंतर मंतर पर जाकर बच्चों सहित बैठेंगे जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा ।