रेवाड़ी: दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर यौन शोषण के आरोप कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण यादव पर लगाए हैं। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद बृजभूषण यादव पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है इसको लेकर अब देशभर में गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। आज मजदूर दिवस के उपलक्ष में सामाजिक संगठनों द्वारा रेवाड़ी के ऐतिहासिक सुभाष पार्क में यौन शोषण के आरोपी ब्रिज भूषण यादव का पुतला फूंका गया साथ ही संगठनों द्वारा फांसी देने की मांग की गई है।
धनखड़ खाप के प्रधान ओम प्रकाश यादव ने यौन शोषण आरोपी बृजभूषण पर प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं का यौन शोषण पिछले लंबे समय से किया जा रहा था अगर हरियाणा की महिला पहलवान इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाती तो यह आंकड़ा 1000 के भी पार हो जाता। ओम प्रकाश धनकर ने कहा कि आगामी 7 तारीख को सोनीपत जिले में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें यौन शोषण आरोपी बृजभूषण और एमएसपी पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में फसल और नस्ल दोनों बर्बाद की जा रही हैं। जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों को अगर न्याय नहीं मिलता है तो आने वाले समय में कोई भी पिता अपनी बेटियों को पहलवान नहीं बनाएगा।
ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की सदस्य सुमन यादव ने कहा कि आज महिलाओं पर उत्पीड़न दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जो अब असहनीय हो चुके हैं आज इसी को लेकर यौन शोषण आरोपी ब्रिज भूषण यादव का पुतला फूंक कर रोष जताया गया है। सुमन यादव ने कहा कि जब देश में मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों को ही सम्मान नहीं दिया जा रहा तो हम जैसे आम महिलाओं को सरकार से क्या उम्मीद होगी। उन्होंने कहा कि देश की सरकार नारा दे रही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया, लेकिन जो महिलाएं मेडल लेकर आ रही हैं उन्हें आज अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब यही महिलाएं देश के लिए मेडल जीतकर आई थी तो देश के प्रधानमंत्री ने इन्हें चाय पर आमंत्रित किया था लेकिन आज यौन उत्पीड़न की शिकार हैं इसलिए सड़क पर बैठी हैं अब प्रधानमंत्री मौन धारण किए हुए क्यों हैं।