विज्ञापन

यमुनानगर में बाइक को चोरी कर ढाई से 5 हज़ार में बेचते थे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यमुनानगर में बाइक को चोरी कर ढाई से 5 हज़ार में बेचते थे दो युवक

यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने दो ऐसे बाइक चोर गिरफ्तार किया है जो बाइक चोरी करने के बाद 2500 से 5000 में बाइक बेच देते थे, आरोपियों से प्राथमिक जांच में चोरी की सात बाइक बरामद हुई है, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दोनों ही आरोपियों पर पहले भी कई बाइक चोरी के केस दर्ज है और इसी सेल ने आरोपियों को 1 साल पहले पकड़ा था, लेकिन उसके बाद भी आरोपी बाज नहीं आए। जेल से आते ही बाइक चोरी करनी शुरू कर दी। इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि,एक शख्स चोरी की बाइक पर पहाड़ीपुर नाके से होता हुआ।

हिमाचल प्रदेश की ओर से उत्तर प्रदेश जाएगा। गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने पहाड़ीपुर नाके पर जाकर नाकाबंदी लगाई और गाड़ियों की जांच शुरू कर दी, कुछ देर बाद एक लड़का बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम में जब जांच की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई।

Latest News