Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इनलो नेता अभय चौटाला और नफे सिंह राठी ने पूर्व मंत्री के बेटे की सुसाइड पर पुलिस कारवाई पर उठाए सवाल

बहादुरगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे जगदीश राठी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसमें इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का भी नाम शामिल था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एसआईटी का भी गठन किया और एसआईटी ने प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी से भी पूछताछ की लेकिन इस पुलिसिया कार्रवाई को अभय चौटाला ने भाजपा और जजपा का षड्यंत्र बताया।

अभय चौटाला ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि नफे सिंह राठी पर लगे आरोप निराधार हैं। दरअसल बीती 26 तारीख को मृतक ने एक ऑडियो भी बनाई थी जो वायरल हो गई थी। उस ऑडियो में मृतक ने सभी आरोपियों के नाम लिए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।वही अभय चौटाला का कहना है कि यह ऑडियो वायरल करने वाला व्यक्ति जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य है और यह बड़ा सवाल है कि यह ऑडियो उसके पास कैसे पहुंची। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पुलिस को एक शिकायत दी थी जिस पर पुलिस ने मृतक से पूछताछ की तो उसने खुद यह काबुल किया था कि वह ऑडियो रिकॉर्डिंग के दौरान नशे की हालत में था।

वही अभय चौटाला और नफे सिंह राठी की माने तो एक षड्यंत्र के पीछे राजनीतिक मंशा है भाजपा और जजपा मिलकर इस षड्यंत्र को रच रही है।उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस से नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच CBI से होनी चाहिए बहरहाल अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले पर अब क्या कार्रवाई करती है और क्या नफे सिंह राठी को लेकर गिरफ्तार किया जाता है या नहीं।

Exit mobile version