विज्ञापन

क्या वाकई ढाबे पर गटर के पानी से बनाई जा रही बिरयानी, आखिर क्या है वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई?

पंचकूला के पिंजौर में दूषित पानी में बिरयानी बनाते होटल को पकड़े जाने का फ़र्ज़ी दावा करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो पूरी तरह फ़र्ज़ी है। पंचकूला के पिंजौर में आज जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने भी बताया कि “यह मामला गटर.

पंचकूला के पिंजौर में दूषित पानी में बिरयानी बनाते होटल को पकड़े जाने का फ़र्ज़ी दावा करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो पूरी तरह फ़र्ज़ी है। पंचकूला के पिंजौर में आज जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने भी बताया कि “यह मामला गटर के पानी में बिरयानी पका कर बेचने का नहीं है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल जमकर हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बिरयानी बेचने वाले शमा बिरयानी ढाबे के कर्मियों के साथ अभद्रता करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को इस दावे से लाखों लोगों तक शेयर किया जा रहा है कि पिंजौर में गटर के पानी से बिरयानी बनाने वाले एक होटल को पकड़ा गया है।

हालांकि जब हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर इस वायरल वीडियो के दावे की जांच की तो जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो फर्जी है। ढाबे के मालिक सुभान अली ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते और लगातार पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण कालका और पिंजौर की सभी दुकानों, शोरूमों और घरों में जमीन से लगातार पानी ऊपर आ रहा है और जल भराव हो रहा है। इसके साथ ही सीवरेज टैंक और बेसमेंट में भी पानी भर रहा है। जिसे कई दुकानदारो द्वारा पंप लगाकर बेसमेंट से बाहर निकाला जाता है।

इसी क्रम में उनके ढाबे के किचन वेस्ट के सीवरेज टैंक का पानी भी पंप के जरिए आमतौर पर टैंकर मंगवा कर निकाला जाता है। लेकिन 14 अगस्त को किसी कारण के चलते टैंकर नहीं आया था। जब सीवरेज टैंक फुल हो गया और ओवरफ्लो होने लगा उसके बाद उन्होंने पंप लगाकर उसका पानी सड़क पर छोड़ दिया। सुभान अली ने बताया कि इसके बाद कई लड़के वहां आए जिन्होंने भगवा रंग के गमछे अपने गले में पहने हुए थे और वह अपने आप को बजरंग दल के लोग बता रहे थे इन लोगों ने ढाबे के कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौज की, डराया, धमकाया और वीडियो बनाई। सुभान अली ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत लिखित रूप में पिंजौर पुलिस थाने में भी दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पिंजौर पुलिस ने मामले की जांच की।

Latest News