Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जेईई मेन्स: हरियाणा सुपर-100 बैच का रहा प्रशंसनीय प्रदर्शन : कंवर पाल

चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सुपर-100 कार्यक्रम बैच में विद्यार्थियों का जेईई मेन्स की वर्ष 2021-23 का परिणाम बेहतर रहा है। जिसमें हरियाणा के विद्यार्थियों का सफल प्रदर्शन रहा है। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सुपर-100 कार्यक्रम हरियाणा सरकार एवं विकल्प फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई एक अद्वितीय पहल है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतिस्पर्धा का माहौल प्रदान करना है। यह एक आवासीय कार्यक्रम है, जो विद्यार्थियों को आईआईटी और एनईईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है।

इसमें सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक विशेष चयन प्रक्रिया के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्र म का भाग बनाया जाता है। जिसमें प्रशिक्षण का कार्य विकल्प फाउंडेशन और अन्य सभी खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किए जाते हैं। 89 विद्यार्थी जेई एडवांस के लिए हो गए क्वालीफाई कंवर पाल ने कहा कि सुपर-100 कार्यक्रम बैच 2021-23 से कुल 89 विद्यार्थी जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर जेई एडवांस के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों में 99 प्रतिशत से ऊपर के अंक लाने वाले 02 विद्यार्थी हरियाणा के है। सिरसा से विकास की कुल 99.58 प्रतिशत उपलब्धी रही, जिसमें गणित की 99.79 प्रतिशत और भौतिक विज्ञान की 98.47 प्रतिशत और रसायन विज्ञान में 97.57 प्रतिशत से विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। सुपर-100 कार्यक्रम में शीर्ष 05 छात्रों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।

सिरसा के विकास 99.58 प्रतिशत, हिसार के विकास कुमार 99.00 प्रतिशत, रोहतक के आदित्य मोहन 97.98 प्रतिशत, जींद के अजय कुमार 97.81 प्रतिशत और जींद के आकाश 97.22 प्रतिशत अंक लेकर अति उत्तम प्रदर्शन रहा है। केवल छात्र ही नहीं बल्कि छात्रएं भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन दिखा रही हैं। जींद से महक ने 96.55 प्रतिशत और नेहा ने 95.64 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण की है। मंत्री ने कार्यक्रम से जुड़ी पूरी टीम को दी बधाई स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुपर100 कार्यक्रम की पूरी टीम और विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं। सुपर-100 कार्यक्रम की शुररुआत से लेकर अब तक सैंकड़ों विद्यार्थी आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में पहुंच चुके हैं। इस प्रकार यह कार्यक्रम बहुत ही सफल एवं कारगर है। जिसके माध्यम से हरियाणा के विद्यार्थियों ने वांछित सफलता पाई है, जो सरकार की शिक्षा नीति का परिणाम है।

Exit mobile version