Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जींद : शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में दो महिला सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जींद: हरियाणा के जींद जिले में शादी का झांसा देकर कथित तौर पर यौन शोषण करने के मामले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि पीपलथा गांव निवासी अजय ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और 27 फरवरी को नरवाना के होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला का आरोप है कि आरोपी ने कई बार उसका यौन शोषण किया और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया एवं अंजाम भुगतने की धमकी दी।पुलिस ने महिला के हवाले से बताया कि प्रवीण देवी और सुमन (आरोपी की रिश्तेदार)ने भी घटना की जानकारी किसी और को देने पर नतीजे भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पीड़िता की शिकायत के आधार पर महिला थाना में अजय, प्रवीण देवी तथा सुमन के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उसने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version