जींद: कर्ज से परेशान होकर पशु व्यापारी ने की आत्महत्या, शव के पास मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

लेन-देन में परेशान करने का 15 लोगों पर आरोप, सुसाइड नोट में नाम और हिसाब-किताब लिखा

जींद: हरियाणा के जींद में एक पशु व्यापारी ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इस मामले में उसने 15 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। इनमें से कुछ आरोपी अवैध पैसे मांगने वाले थे, जबकि कुछ लोगों से उसे पैसे लेने थे। कुछ ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद के जुलानी गांव निवासी कुलदीप ने बताया कि उसके पिता राजकुमार खेतीबाड़ी करते थे। वह पशुओं की खरीद-फरोख्त भी करते थे। उसके पिता कई बार घर आकर बताते थे कि कई लोग उन्हें अवैध रूप से पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं। सतबीर, महिपाल, सतबीर की पत्नी सुदेश निवासी उचाना कलां, कैथल के बालू गांव निवासी सतीश, जुलानी निवासी बलवान और उसका भाई प्रभु उन्हें अवैध रूप से परेशान कर रहे हैं।

भैंसों के पैसे देने के बाद भी वे पैसे की मांग कर रहे हैं। कुलदीप ने बताया कि सतीश निवासी बालू ने उसके पिता से उसकी चार कनाल पांच मरला जमीन के लिए जबरन बंधक पर दस्तखत करवा लिए हैं। बलवान पुत्र भल्ला, सोनू पुत्र जगदीश, मोनू पुत्र जगदीश, बलवान की बेटी और बलवान की पत्नी उसकी जमीन पर खेती नहीं करने दे रहे हैं। इनके कारण उसके पिता परेशान थे। उसके पिता ने रोहताश निवासी धमतान, अनिल निवासी जाखोली व कैथल, राजू निवासी दनौदा व जस्सू निवासी अलेवा से पैसे लेने थे।

उसके पिता द्वारा बार-बार पैसे मांगने के बावजूद भी वे पैसे नहीं दे रहे थे। इन सभी आरोपों से परेशान होकर उसके पिता ने सुसाइड नोट लिख दिया। बाद में उसने अहिरका गांव के पास जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में सभी आरोपियों के नाम और विवरण लिखा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सुसाइड नोट और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News