Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खट्टर ने कुरुक्षेत्र जिले में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम किया

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर कोने में बुनियादी विकास कार्य सुनिश्चित करने की ओर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है। उन्होंने ‘जन संवाद’ कार्यक्रम के दौरान कुरुक्षेत्र जिले में धुराला गांव के निवासियों से बातचीत करते हुए कहा कि सड़कों तथा कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सर्मिपत प्रयास किए गए हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके सामने रखी विकास कार्यों से जुड़ी हर मांग जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। खट्टर ने कहा कि आज लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को किसी भी योजना के लाभ पाने के लिए कतारों में खड़े नहीं होना पड़ता, लाभाíथयों को फायदे ऑनलाइन उपलब्ध हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘परिवार पहचान पत्र’ के जरिए सरकार ने राज्य में सभी परिवारों का डेटाबेस बनाया है। खट्टर ने पिछले साल रोहतक जिले में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम शुरू किया था और उसके बाद सिरसा, सोनीपत, करनाल, फतेहाबाद, भिवानी तथा पलवल जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Exit mobile version