Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विकास और रोजगार के बढ़ेंगे लाखों अवसर, कई कंपनिया हरियाणा में कर रही निवेश

हरियाणा में मनोहर सरकार की औद्योगिक नीतियों का डंका बज रहा है। परिणास्वरूप देश-विदेश की कंपनियां राज्य में निवेश कर रही हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर में फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र का शिलान्याकिया। साथ ही, वर्चुअल माध्यम से सोनीपत में किरयाना पूर्ति केंद्र का शुभारंभ किया। इन दोनों केन्द्रों से हरियाणा में निवेशकों की रुचि और बढ़ेगी। साथ ही युवाओं को रोजगार के भी अधिक अवसर मिलेंगे। मानेसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर में फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र का शिलान्यास किया। साथ ही, वर्चुअल माध्यम से सोनीपत में किरयाना पूर्ति केंद्र का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र शुरू होने के साथ ही हरियाणा की धरती पर लॉजिस्टिक के क्षेत्र में मॉडर्न आधुनिक तकनीक का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई कॉमर्स बाजार के बढ़ते स्वरूप के चलते लॉजिस्टिक क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कुशल कार्यबल की मांग बढ़ रही है। ऐसे में बेहतर होगा कि फ्लिप्कार्ट प्रबंधन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक इकाइयों के साथ करार कर अपनी सुविधा व जरूरत की हिसाब से कुशल कार्यबल तैयार कर सकता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में फ्लिपकार्ट ऐसी प्रमुख कंपनी है जिसने अपने यहां 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर हरियाणा सरकार की निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ अपनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के बड़े निवेश वर्ष 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने में अत्यंत कारगर सिद्ध होंगे, जिसमें हरियाणा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निरंतर निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने लॉजिस्टिक्स के इस विजन को आगे बढ़ाने में अत्यंत सहायक माना है।

Exit mobile version