इतना ही नहीं पंकज ने दुकान के ऊपर ही अपना मकान भी बनाया हुआ था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले मनजीत ने अपने परिवार के साथ मिलकर दुकान और मकान का सारा सामान बाहर फेंक दिया और जबरन कब्जा कर लिया। वही मृतक पंकज के परिजनों की माने तो यह विवाद कई साल पहले से चल रहा था। मामला कोर्ट में भी था।
हालांकि कोर्ट ने अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है। बावजूद इसके पुलिस महकमे में मनजीत का दबदबा होने के चलते उसने अपने परिवार के साथ मिलकर पंकज को दुकान से बाहर निकाल दिया और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट भी की। यहां तक की मनजीत ने पंकज को मानसिक प्रताड़ित भी की। लेकिन परिजनों के पैरों तले
जमीन तब खिसकी जब बीते कल सुबह परिजनों को दिल्ली पुलिस द्वारा सूचना मिली की पंकज की मौत हो चुकी है। हालांकि सूत्रों की माने तो पंकज ने आत्महत्या की है। इसके साथ ही परिवार इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि पंकज की हत्या हुई है। वहीं मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत गुरुग्राम के थाना सदर में भी दी है। हालातो को देखते हुए फिलहाल झाड़सा में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।