गुरुग्राम में पानी और दूध से ज्यादा बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने आंकड़े रखे सामने

गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम को हरियाणा की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है तो यहां की गगनचुम्बी इमारत और फर्राटे भरती सडके इस शहर की पहचान है। लेकिन गुरुग्राम की एक सच्चाई यह भी है की गुरुग्राम में पानी से ज्यादा शराब बिकती है।

यह तस्दीक आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए पिछले 6 महीने के आंकड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। गुरुग्राम जिले में आबकारी विभाग के द्वारा 4 जॉन बनाए गए हैं जिसमें ईस्ट और वेस्ट जोन में शराब की सबसे अधिक बिक्री की जाती है।

वर्ष 2022 से 23 के बीच की आंकड़ों की बात करें तो उसे करीबन 20% अधिक बिक्री में इजाफा वर्ष 2023 और 24 के बीच में देखने को मिला है। तो वहीं पर आबकारी विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर भी मंथन कर रहे हैं।

कि आने वाले दिनों में इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि बीते 6 महीने के अंदर ही 1842 करोड़ रुपए की शराब कि बिक्री अकेले गुरुग्राम शहर में हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News