महेंद्रगढ़ के गांव पाली के बेटे मयंक ने देश के प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में शानदार प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि उत्तर भारत में सबसे कम उम्र में इस इनामी राशि तक पहुंचने वाला वह पहला बच्चा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मयंक के पिता प्रदीप कुमार को फोन कर बधाई दी। इसके अलावा भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने भी फेसबुक पर बधाई दी है। बबीता फौगाट ने फेसबुक पर लिखा कि “महेंद्रगढ़ के लाल तूने कर दिया कमाल”। केबीसी में अपनी प्रतिभा से एक करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले आठवी कक्षा के होनहार छात्र मयंक को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं।
महेंद्रगढ़ के गांव पाली का लाडला मयंक दो दिन पहले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर शो की हॉट सीट पर बैठा था। इस दौरान उसने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के एक-एक कर सभी सवालों के सही जबाव दिए। इस शो में उसका शानदार प्रदर्शन रहने पर परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। यह शो 27 एवं 28 नवंबर को सोनी टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मयंक के पिता प्रदीप कुमार को फोन कर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बेटा बहुत आगे बढ़ेगा। प्रभु की कृपा से उसने अच्छा नाम कमाया है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अच्छा नागरिक बनें और अच्छे औदे पर पहुंचकर देश एवं प्रदेश की सेवा करे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदीप को मयंक के साथ चंडीगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया। मयंक के पिता प्रदीप ने मुख्यमंत्री को बताया कि सात राज्यों में इस शो के लिए अकेले मयंक का चयन हुआ था। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए बताया कि उनको जानकारी लगी है कि उत्तर भारत में एक करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतने वाला यह पहला बच्चा है। इससे पहले भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के ओएसडी से फोन पर बातचीत कर उनको इस बारे में पूरी जानकारी दी थी।
वहीं सोमवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने मयंक को जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने बेटे मयंक की जमकर तारीफ की। सभी बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं ने अपने इस बेटे को आशीर्वाद दिया। इसके बाद वो क्षेत्र के प्रसिद्ध संत रहे बाबा जयरामदास का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान मयंक ने परिवार सहित बाबा की मूर्ति के आगे मत्था टेका और बाबा जयरामदास का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मयंक ने बताया कि बाबा जयरामदास के आशीर्वाद की बदौलत ही वह इस मुकाम तक पहुंचा हैं।
शो की प्रथम स्टेज पर जाने से पहले वह बाबा का आशीर्वाद लेकर गया था। उसने बताया कि जब वह हॉट सीट पर बैठने गया था तो उस समय भी बाबा के धाम पर मत्था टेक कर गया था और सफलता के लिए मन्नत मांगी थी। बाबा ने उनकी मन्नत पूरी भी की हैं। आज वो बाबा आभार प्रकट करने पूरे परिवार के साथ आए हैं। इस मौके पर मयंक ने बच्चों को अपने सदेंश के रूप में कहा कि गांव एवं देश के बच्चे बड़े-बड़े पलेट फॉर्म पर जाकर ऐसा ही प्रदर्शन करें ताकि वो अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।