Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूंह हिंसा की घटना के बाद अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के चेयरमैन से मिला मेवात का प्रतिनिधिमंडल

नूंह: बीते 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में हुई राजनीतिक षड्यंत्र व सुनियोजित तरीके से हुई हिंसात्मक घटना की आड़ में एक विशेष समुदाय अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा परेशान करने, निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी करने, गरीब-मजलूम अल्पसंख्यकों के मकानों को तोड़े जाने, निर्दोष लोगों को पुलिस द्वारा बुरी तरह से मारपीट करने आदि मांगों को लेकर नूँह जिले से एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व डिप्टी स्पीकर चौo आज़ाद मौo, पूर्व राज्य मंत्री चौo रहीश खान, जुबैर खान अलवरी, शौकत चौधरी, आदि वरिष्ठ नेता व समाजसेवियों ने अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा से मुलाकात कर उनके समक्ष रखा तथा उन्हें सारे हालातों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। तो वहीं चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि वह स्वयं जल्द मेवात का दौरा करेंगे।

Exit mobile version