जींद के लोहचब गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने लगाई आग, मौके पर पुलिस बल तैनात

जींदः (संजय कुमार)। जिले के गांव लोहचब में रात को तकरीबन 12:30 के आसपास शरारती तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को आग के हवाले कर दिया। जिससे भीमराव की प्रतिमा जल गई। वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर छानबिन.

जींदः (संजय कुमार)। जिले के गांव लोहचब में रात को तकरीबन 12:30 के आसपास शरारती तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को आग के हवाले कर दिया। जिससे भीमराव की प्रतिमा जल गई। वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर छानबिन शुरु कर दी है। मौक पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

वहीं इस मामले बारे सरपंच प्रतिनिधि मुकेश ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को आग लगा दी, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बामनिया ने बताया कि इस घटना से समाज में गहरा रोष है और प्रशासन से उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।

भीम सेना के जिला प्रधान रविंद्र ने बताया कि इस घटना से समाज में गहरा रोष है। प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्दी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News