करनाल में एक घर में जबरन घुस नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने परिवार पर लाठी–डंडों से मार–पीट की, और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। महिला का कहना है कि वह इन्हें जानती तक नहीं है। उसे तो यह भी नहीं पता कि हमला क्यों किया गया है। अज्ञात बदमाश अपना मुंह ढककर आए थे। और मारपीट करते हुए धमकी दे कर चले गए।
इस घटना में अब इतनी जल्दी में हुआ कि किसी को कुछ समझ भी नहीं आया। महिला और उसके बचे खुद को बचा पाने की कोशिश करते उससे पहले तो हमलावरों ने हमला बोल दिया। बदमाशों के हाथों में लाठी, डंडे और धारदार हथियार थे।
पीड़ित महिला की पहचान गांव श्यामगढ़ निवासी संतोष देवी के रूप में हुई है। घटना के दौरान वह अपने बच्चों नवदीप सिंह और निष्करूप सिंह के साथ बैठी हुई थी। तीनों देर रात खाना खा कर बैठे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों घर में घुस कर मारपीट करने लगे।
जिसके बाद आस–पड़ोस के लोग आवाज सुन कर पीड़ित के घर पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। हमले के बाद उन्हें पड़ोसियों ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। मामूली चोट होने के कारण चिकित्सक ने उपचार कर उन्हें घर भेज दिया। तत्पश्चात संतोष देवी ने थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
तरावड़ी पुलिस थाने में शिकायत देते हुए संतोष देवी इन बताया कि बीती रात उसके घर में जबरन कुछ बदमाश घुस आए और मारपीट करने लगे। बीच–बीच में कह रहे थे कि इस बात छोड़ रहे है, अगली बार जान से मार देंगे। महिला ने बताया उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उसे अंदाजा भी नहीं है कि उसके साथ हमलावरों ने मारपीट क्यों की है या किस बात के लिए उसे धमकी दी गई है।
हालांकि तरावड़ी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आश्वाशन देकर केस दर्ज करने के बाद संतोष देवी को वापस भेज दिया। फिलहाल अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।