हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही जारी है। विधायक आफताब अहमद ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है। भिवानी में कंकाल मामले की जांच की मांग उठाई है। लोहारू मामला जघन्य अपराध है। इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। जो भी दोषी पाया जाए कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही जींद विधायक ने असहाय पशुओं का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशु रात में सड़कों पर रहते हैं। इस से हादसे पेश आ रहे हैं।
कृष्ण मिड्ढा ने मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जींद में जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। मेडिकल कॉलेज के लिए सीधी सड़क का निर्माण हो। ज्यादा आ रहे बिजली के बिलों को माफ करें। मेडिकल कॉलेज का नाम संत रविदास के नाम पर रखने की सराहना।