Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर से मानसून लौटने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 7-12 अगस्त के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से रहता मिलने वाली है। मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस साल मानसून का आगमन अपने निर्धारित समय पर हुआ और जुलाई के पहले पखवाड़े में सामान्य प्रदर्शन किया जबकि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में लगातार मौसम प्रणालियों के अभाव में मानसून सुस्त और कमजोर बना रहा और पूरे इलाके में लगातार खंड बारिश ही देखने को मिली जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून बारिश के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिलीं।
परन्तु अगस्त महीने की शुरुआत से ही एक बार फिर से पूरे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून में सक्रियता देखने को मिल रही है। वहीं 6 अगस्त यानी आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी पंजाब पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर एक बार फिर से मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर पहुंचने की सम्भावना बन रही है जिसकी वजह से हरियाणा में 7-12 अगस्त के दौरान व्यापक स्तर पर मानसून गतिविधियों की संभावना बन रही है । इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में बादल अपना डेरा जमा लेंगे और तेज गति से हवाएं चलने व गर्ज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश कुछ स्थानों पर तेज बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है।
हालांकि इस मौसम प्रणाली का हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों पर अधिक असर देखने को मिलेगा लेकिन धीरे-धीरे पूरे इलाके पर भी आंशिक असर की सम्भावना बन रही है। इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें मौसम विभाग ने रेवाड़ी, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं आज यमुनानगर में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।