Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नगर परिषद के 20 वर्ष से अधिक पुराने किराएदार अपने नाम करा सकते रजिस्ट्री

अंबाला छावनी: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत अम्बाला छावनी नगर परिषद के किराएदार अब दुकानों के मालिक बनने लगे हैं। स्वामित्व योजना के तहत किराएदारों के नाम दुकानों की रजिस्ट्रियां कराने का रास्ता साफ हो गया है और सबसे पहले सेट में अम्बाला छावनी के दस दुकानदारों के नाम रजिस्ट्रियां हुई हैं। गुरु वार इन दुकानदारों ने गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच उनका धन्यवाद जताया और कहा कि आज तक वह केवल नगर परिषद के किराएदार थे, मगर मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से वह दुकानों के मालिक बन गए हैं।

स्वामित्व योजना के तहत सबसे पहले दुकानदार संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, राजीव मल्होत्र, आशीष मल्होत्र, अिश्वनी, युवराज के अलावा अन्य दुकानदारों के नाम रजिस्ट्रियां हुई हैं। दुकानदारों ने गीत गाते हुए मंत्री अनिल विज का आभार जताया। योजना के तहत नगर परिषद के 20 वर्ष से ज्यादा पुराने एवं 100 गज से कम दुकानों के किराएदार आवेदन कर सकते हैं। अम्बाला छावनी में नगर परिषद की अलग-अलग बाजारों में हजारों दुकानें हैं और योजना का लाभ लेने के लिए छावनी के 928 किराएदार अब तक नगर परिषद में आवेदन कर चुके हैं। गृह मंत्री के प्रयासों से कैबिनेट बैठक में मिली थी मंजूरी : हरियाणा में 20 वर्ष से ज्यादा पुराने किराएदारों को मालिकाना हक देने के लिए योजना बनी थी। कुछ माह पूर्व कैबिनेट में गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से प्रस्ताव पारित कर अम्बाला छावनी को योजना में शामिल किया गया, जिसके बाद नगर परिषद के किराएदारों ने आवेदन प्रारंभ किए थे। इसके उपरांत गत 6 जुलाई को नगर परिषद में आयोजित कार्यक्र म में गृह मंत्री अनिल विज ने दुकानदारों को डिमांड पत्र भी वितरित किए थे।

Exit mobile version