Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बंद पड़ी महिला स्पेशल ट्रेन को सांसद रमेश कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सोनीपत: देश की राजधानी दिल्ली से सटे सोनीपत से हजारों की संख्या में महिलाए शिक्षा एवं नौकरी के लिए प्रतिदिन दिल्ली तक का सफर तय करती हैं। लेकिन पिछले लंबे समय से महिला स्पेशल ट्रेन बंद पड़ी हुई थी । जिसे सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर फिर से शुरू करवाया है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री कविता जैन एवं बधाई विधायक मोहनलाल बडोली भी मौजूद थे। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि रेलयात्रियों विशेष रूप से महिला रेलयात्रियों की मांग पर उन्होंने प्रयास कर पुन: महिला स्पेशल ट्रेन सोनीपत के लिए शुरू करवाई है।

वहीं इस दौरान सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि महिला रेलयात्रियों की संख्या को देखते हुए उनके लिए अलग से ट्रेन की आवश्यकता थी। इस जरूरत को पूरा किया जा रहा है। ताकि महिला रेल यात्रियों को सुविधाजनक सफर मिले। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने शताब्दी के ठहराव की मांग को भी पूरा किया। सोनीपत के रेलवे स्टेशन को भी अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन में तब्दील किया गया है। रेलवे स्टेशन को और अधिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इनके अतिरिक्त रेलयात्रियोंं की अन्य मांगों को भी पूरा किया गया है।

 

Exit mobile version