नूंह में ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत संगठन की तरफ से आज मनाया गया राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस

नूंह: बडकली चौक पर ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत संगठन की तरफ से राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस मनाया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे संघठन के हरियाणा प्रेसिडेंट मोहम्मद सरताज ने कहा की भारत में ड्राइवर को उसके मौलिक अधिकार और उसका सम्मान नहीं मिल रहा है।भारतीय ड्राइवर के सात सौतेला व्यवहार हो रहा है। भारत.

नूंह: बडकली चौक पर ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत संगठन की तरफ से राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस मनाया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे संघठन के हरियाणा प्रेसिडेंट मोहम्मद सरताज ने कहा की भारत में ड्राइवर को उसके मौलिक अधिकार और उसका सम्मान नहीं मिल रहा है।भारतीय ड्राइवर के सात सौतेला व्यवहार हो रहा है। भारत सरकार और राज्य सरकार ड्राइवर के साथ जातिवाद की राजनीति कर रही है। भारत में भारतीय ड्राइवर को न्याय नहीं मिल रहा है। पिछले कई वर्षों से सुरेंद्र प्रसाद ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत, संगठन अधियक्ष भारतीय ड्राइवर पर हो रहे अन्याय के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार को अवगत करवाता आ रहा है।

मांग पत्र और शिकायत पत्र भारत सरकार और राज्य सरकार को लगेतार देता आ रहा है। भारत के सभी उच्च विभाग जैसे की संसद और सुप्रीम कोर्ट में भी अनेकों बार मांग पत्र और शिकायत पत्र सौंपा गया है।अगर भारत सरकार और राज्य सरकार नहीं मानी तो भारतीय करप्ट सिस्टम पर बहुत ही कठोर प्रहार होगा। भारतीय ड्राइवर स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन करने पर मजबूर होगा।उन्होने कहा की आज भारत में वो स्थिति आ गई है की ड्राइवर दाने दाने को मोहताज़ है। भारत सरकार और राज्य सरकार की नाकामियाबी की वजह से भारत का ड्राइवर घर बार छोड़ कर विदेशों में जाने के लिए मजबूर है। भारतीय सभी ड्राइवर के पूर्णवास के लिए कानून बनाया जाए और भारत में ड्राइवर आयोग बनाने के साथ साथ 1 सितंबर ड्राइवर दिवस कैलेंडर में लागू किया जाए। इसमें हमारी 29 सूत्रीय मांगें शामिल हैं जल्द से जल्द उन्ह पर ध्यान केंद्रित किया जाए।

ड्राइवर से सरकार चलती है जिंदों को भी व मुर्दों को भी जरूरत ड्राइवर की होती है। एंबुलेंस हो या यात्री या हो खाने पीने का सामान। उन्होंने कहा की भारतीय सभी ड्राइवर के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के पास ड्राइवर के लिए कोई भी योजना पॉलिसी नहीं है। यहां तक की भारत के वित्त मंत्री के पास भी बजट में कोई योजना नहीं है। यह हमारे भारत के 22 करोड़ ड्राइवर के साथ नाइंसाफी हो रही है। आज का प्रोग्राम में बडकली चौक पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें ऑल ड्रावर कल्याण संघ भारत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया सभी कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हरियाणा स्टेट प्रेजिडेंट Md सरताज, मेवात जिला वाईस प्रेजिडेंट N P नवीन,सीनियर मीडिया प्रभारी मुबारिक,महासचिव खान मोहम्मद,पूर्व सरपंच नगीना जन्नी,साहिद अफरीदी और अन्य कुछ ग्राम प्रधान और काफी ड्राइवर भाई शामिल रहे।

- विज्ञापन -

Latest News