नीरज बवाना गैंग का साथी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6 देसी पिस्तौल, 6 राइफल व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

झज्जर: बहादुरगढ़ सीआईए -2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नीरज बवाना गैंग से संबंध रखने वाले एक हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हथियार सप्लायर से 6 देसी पिस्तौल, दो राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है। यह हथियार सप्लायर उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर नीरज बवाना गैंग.

झज्जर: बहादुरगढ़ सीआईए -2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नीरज बवाना गैंग से संबंध रखने वाले एक हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हथियार सप्लायर से 6 देसी पिस्तौल, दो राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है। यह हथियार सप्लायर उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर नीरज बवाना गैंग के सदस्यों के साथ साथ कई अन्य लोगों को भी यह हथियार सप्लाई करने वाला था। इससे पहले ही बहादुरगढ़ सीआईए टू पुलिस ने सप्लायर को काबू कर लिया।

हथियारों के सप्लायर पर इससे पहले भी हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा अवैध हथियार रखने के केस दर्ज हैं।झज्जर जिले के एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से बहादुरगढ़ लाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत अपना जाल बिछाया और हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सप्लायर की पहचान बहादुरगढ़ के झिमरों वाले मोहल्ले में रहने वाले साहिल के रूप में हुई है। साहिल के कब्जे से पुलिस ने 6 देसी पिस्तौल, दो राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

 

- विज्ञापन -

Latest News