विज्ञापन

Neeraj Goyat ने किया अमेरिकी बॉक्सर संग हाथापाई का खुलासा,जल्द ही होंगे दोनों आमने सामने

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गोयत और अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल संग हाथापाई का खुलासा।

यमुनानगर :- बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज गोयत और अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल के विवाद ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। आपको बता दे कि विवाद की जड़ दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तू तू मैं मैं से हुई है। बॉक्सर नीरज गोयत ने बताया कि अमेरिकी बॉक्सर जैक पोल सोशल मीडिया पर उसे न सिर्फ उकसाता था बल्कि गाली गलौज भी करता था।

जिसको लेकर विवाद इतना बड़ा की नीरज गोयत ने जैक पॉल को आमने-सामने की चुनौती दे दी। दरअसल कुछ दिन बाद नीरज गोयत उसके बताए गए पते पर पहुंचा जहा पर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। नीरज गोयत ने बताया कि मैंने उसे रिंग में फाइट की चुनौती दी है और उसने इस चुनौती को स्वीकार भी कर लिया है। जल्द ही हम दोनों की एक फाइट होने वाली है और मुझे उम्मीद है मैं जैक पॉल को धूल चटा दूंगा।

आपको बता दे कि जैक पोल अमेरिका में एक बड़ा नाम है वह बहुत फेमस बॉक्सर और यूट्यूबर है। नीरज गोयत अब परंपरागत बॉक्सिंग को छोड़कर प्रोफेशनल बॉक्सिंग कर रहे हैं। उनके नाम कई बड़े विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर जब हमारी बातचीत वायरल हुई तो देश के कई नामी चेहरों ने मेरा समर्थन किया। इसके साथ ये भी बताया कि जून जुलाई में मेरी फाइट है और उसका शेड्यूल जल्द आने वाला है। लेकिन अब देखना ये होगा इन दोनों की फाइट में असल पंच किसके चेहरे पर लगता है।

Latest News