अब चमकेगी नूंह जिले की तकदीर और तस्वीर, गोकशी का होगा नाश और सही रास्ते पर आएंगे बिगड़े युवा

नूंह: सेवानिवृत होने के बाद अधिकारियों – कर्मचारियों के पास समय रहता है और काफी हद तक जिले में फैली सामाजिक बुराइयों पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। इतना ही नहीं गोकशी तथा समाज में तेजी से फैल रहे नशे का नाश भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं युवाओं को सही.

नूंह: सेवानिवृत होने के बाद अधिकारियों – कर्मचारियों के पास समय रहता है और काफी हद तक जिले में फैली सामाजिक बुराइयों पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। इतना ही नहीं गोकशी तथा समाज में तेजी से फैल रहे नशे का नाश भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए अब हर गांव में एक से पांच एकड़ जमीन में खेल स्टेडियम बनेगा ताकि युवा उस खेल स्टेडियम में खेलकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें और बुजुर्ग उस स्टेडियम में सैर कर अपना स्वास्थ्य बेहतर रख सकें। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो चुके अध्यापकों को भी अब खाली पदों पर लगाने की तैयारी है। सेना, शिक्षा या अन्य विभाग से कोई कोच या अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी अगर सेवानिवृत हुआ है तो स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर उसे भर्ती कर अब गांव में खेल व खिलाड़ियों को निखारने का काम दिया जाएगा।

इसके अलावा जिले में कई प्रकार की जो सामाजिक बुराइयां पनप रही हैं, उनको भी सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहारे दूर किया जाएगा। सबसे खास यह है कि अब सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों की मांग पर केंद्रीय विद्यालय खोलने से लेकर डीएवी पुलिस – पब्लिक स्कूल में सुविधा बढ़ाने तथा सैनिक कैंटीन खुलने का रास्ता भी अब आसान होता दिखाई दे रहा है। दोनों आलाधिकारियों ने सेवानिवृत अधिकारियों – कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी जो मांगे हैं, उन पर तेजी से अमल किया जाएगा। गांव – गांव में लाइब्रेरी खोलने पर भी काम किया जाएगा ताकि युवा व बुजुर्ग आराम से उस लाइब्रेरी में किताबों के साथ – साथ अखबार इत्यादि पढ़ सकें।

- विज्ञापन -

Latest News