Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूंह: अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का एक्शन, पुन्हाना शहर सहित चार गाँवो में चला बुलडोजर

नूंह(सद्दाम हुसैन) : जिले में भू माफियाओं द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्ती के मूड में है। जिला नगर योजनाकार विभाग की एक टीम ने पुन्हाना शहर समेत क्षेत्र के गांव ठेक,पेमाखेड़ा,डूडोली और घीरा में अवैध रूप से बसाई जा रही अवैध कॉलोनीयों पर बुलडोजर की मदद से तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

जिला नगर योजनाकार बीनेश कुमार के मुताबिक गांव ठेक,पेमाखेड़ा, घीरा,डूडोली और पुराना शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर विक्रय करने की सूचना मिली थी। दलबल के साथ विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची थी। जहां पर जेसीबी मशीन की मदद से तोड़फोड़ अभियान चला। उन्होंने बताया कि गांव घीरा में एकएकड़ भूमि में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी।

जहां पर बुनियादी ढांचे और रास्तों को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया जबकि पैमाखेड़ा गांव में भी इसी तरह करीब तीन एकड़ में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां पर पांच डीपीसी वालों सहित तीन रास्तों को जेसीबी की मशीन की मदद से खुर्दबुर्द कर दिया गया। गांव ठेक में अवैध कॉलोनी के लिए रास्ते का निर्माण किया जा रहा था। तो गांव ढूंढोली में करीब चार एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी।

यहां पर भी डीपीसी की दीवारें और एक प्रॉपर्टी डीलर के कमरे को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया गया। इस अभियान के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। जिन्हें समझाया गया कि वह अपनी खून पसीने की कमाई को अवैध कानूनियों में निवेश करने से बचे। निवेश करने से पहले जिला नगर योजनाकार विभाग नूंह कार्यालय में संबंधित भूमि या कॉलोनी की जानकारी जरूर ले।उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनियों को लेकर प्रशासन सख्त है।इसलिए समय-समय पर अवैध निर्माण के साथ साथ अवैध कॉलोनियों मे बुलडोजर कार्रवाई की जाती रही है जो आगे भी जारी रहेगी।

Exit mobile version