Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूंह: जांच रिपोर्ट आने के बाद भी नहीं की गई डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई

नूंह जिले के गांव मालब के डिपो होल्डर जाहिद के खिलाफ राशन में धांधली करने की एक शिकायत गांव के ही जमशेद और अन्य कार्ड धारकों ने संबंधित विभाग और आला अधिकारियों को दी थी जिसकी रिपोर्ट गुप्तचर विभाग, सीएम फ्लाइंग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, उपायुक्त, एसडीम नूंह और अन्य सम्बंधित विभागों में दी गई थी। सभी विभागों की जांच रिपोर्ट डिपो होल्डर के खिलाफ आई जिसमें 450 क्विंटल राशन की गड़बड़ी पाई गई।

जांच रिपोर्ट आने के बाद भी डीएफसी नूंह डिपो होल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डिपो होल्डर जाहिद ने संबंधित विभाग से सांठ गांठ की है जिसकी वजह से दोषी डिपो होल्डर जाहिद के खिलाफ को कार्रवाई नहीं की जा रही हैजब इस बारे में डीएफसी नूंह महेश से बात की गई उन्होंने बताया कि इस पर जांच चल रही है और जल्द ही डीपो फोल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version