Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गृह मंत्री विज ने सैनिक की शिकायत पर सोनीपत पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच के निर्देश दिए

अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में आज अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निदान करने के दिशानिर्देश दिए। मंत्री विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को सैनिक की शिकायत पर जांच एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एयरफोर्स पठानकोट में कार्यरत व खरखौदा निवासी सैनिक ने बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसकी पत्नी मायके में रह रही है और कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी महज दो मिनट के लिए जबरन उनके घर में दाखिल हुई।

इसके बाद खरखौदा थाने में जाकर पत्नी ने उसी के खिलाफ दुराचार व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करा दिया। सैनिक ने कहा कि उसके पास पत्नी के जबरन घर में दाखिल होने की वीडियो एवं फोटो भी उपलब्ध है। उसका आरोप था कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस कमिश्नर सोनीपत को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। अम्बाला छावनी के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक व्यक्ति ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपए की ठगी हुई है। उसने आरोप लगाया कि विदेश भेजने का झांसा देकर एजेंट ने उन्हें बताया कि वह युवाओं को विदेश भेजता है और एयरलाइन में काम करता है। व्यक्ति का आरोप था कि एजेंट ने पैसे लेने के बाद उसके बेटे को फर्जी वीजा व टिकट दी और दो दिन तक बेंगलुरु में रखा। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने पैसे व कागजात वापस मांगे जोकि एजेंट ने नहीं दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को सौंपी और कार्रवाई के निर्देश दिए।इसी तरह अन्य कई शिकायतें गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष आई जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने डेक हॉकी वल्र्ड कप में प्रशंसा पुरस्कार जीतने वाली भारतीय टीम को भी बधाई दी :गृह मंत्री अनिल विज से गत दिनों यूरोप के देश चैक गणराज्य में संपन्न हुए डेक हॉकी वल्र्ड कप में पहली बार भाग लेने वाली भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में भारतीय टीम को प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त हुआ था। टीम के कप्तान अम्बाला से नीतिन सैनी, यमुनानगर से उपकप्तान परमिंद्र के साथ अन्य सदस्यों ने गृह मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version