Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के दावों को किया खारिज

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश सरकार छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री को बचाने के लिए सार्वजनिक जीवन की नैतिकता और मूल्यों को तार-तार कर रही है। बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति सरकार के इस रवैये की वजह से आज महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा तमाम राज्यों से पिछड़ गया है। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यपाल से गलत दावे करवाए, जो जमीन पर कहीं नजर नहीं आते। अभिभाषण में सरकार ने अपनी नाकामियों को उपलब्धियों की तरह पेश करने की कोशिश की। हुड्डा ने कहा कि हकीकत यह है कि पिछले आठ साल में मौजूदा सरकार ने हरियाणा को हर मोर्चे पर पीछे धकेलने का काम किया। कानून व्यवस्था की जिस स्थिति पर सरकार को शर्मसार होना चाहिए, उसपर भी वह अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि खुद केंद्र सरकार की सामाजिक प्रगति रिपोर्ट कहती है कि नागरिक सुरक्षा के मामले में हरियाणा सबसे निचले पायदान पर है।

 

 

Exit mobile version