Palwal Car Accident: पलवल में होडल-नूंह हाईवे पर एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से कार बेकाबू होकर पलट गई। वहीं इस हादसे में बाइक सवार और कार में सवार दो बच्चों, एक महिला सहित 5 घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तो वही पुलिस ने बाइक चालक के भतीजे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, सौंध गांव निवासी राहुल ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी बाइक पर और चाचा मोनू अपनी बाइक पर अपनी पत्नी दिलसान, दो बच्चों मन्नत और माहिरा के साथ होडल बाजार से कपड़े खरीदने के लिए जा रहे थे।
होडल से कपड़े खरीद के बाद वह अपनी-अपनी बाइकों पर वापस अपने गांव सौंध लौट रहे थे। लेकिन जब उनकी बाइक होडल-नूंह हाईवे पर गणेश वाटिका सौंद के पास पहुंची तो सामने से आई एक कार ने लापरवाही से उसके चाचा की बाइक में सामने से सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद कार भी बेकाबू होकर पलट गई। इसमें उसके चाचा मोनू, चाची दिलसान, बच्चे मन्नत और माहिरा के अलावा कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिनका पलवल के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।