सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पंचकूला पुलिस की खास मुहीम, फ्री हेलमेट किए वितरित

पंचकूला जिले की पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने सेक्टर 11-15 के चौक पर हेलमेट वितरित किए।

पंचकूला: जिले की पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने सेक्टर 11-15 के चौक पर हेलमेट वितरित किए। यह हेलमेट अमित और मनीष खड़गावत की याद में
वितरित किए गए हैं। इन दोनों की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इन दोनों की स्मृति में अगले महीने रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रोटरी क्लब आफ पंचकूला मिडटाउन एवं रजिस्टर्ड NGO NFI की ओर से प्रधान पंकज कपूर ने हिमाद्री कौशिक का स्वागत किया।

सेक्टर 10 पुलिस चौकी के इंचार्ज अपनी फोर्स के साथ उपस्थित रहे। डीसीपी ने फ्री हेलमेट भेंट दी, जिसमें महिलाएं काफी संख्या में लाभान्वित हुईं। पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हेलमेट ना पहनने की वजह सडक दुर्घटना में ज्यादातर सिर पर चोट लगनें से चालक की मौत हो जाती है और हेल्मेट पहननें से दो पहिया वाहन पर सडक दुर्घटना में मृत्यु की सभांवना कम हो जाती है।

मोटर वाहन अधिनियम 1988 (अट्ठासी) के तहत हेल्मेट पहननें के साथ-2 अन्य ट्रैफिक नियम जैसे सीट बेल्ट का प्रयोग करना, जेब्रा क्रासिंग ना करना, ओवरस्पीड में वाहन ना चलाना, गल्त साइड में वाहन नही चलाना औऱ ना ही गल्त जगह पर वाहन को पार्क करना, वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा ना करना जैसी चीज़ों के बारे में भी बताया गया।

- विज्ञापन -

Latest News