पानीपत में अवैध संबंध के चलते पति ने अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की। पति का किसी अन्य स्त्री के साथ एक लंबे अरसे से अवैध संबंध था। जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ मार–पीट, लड़ाई–झगड़े आदि करता था।
अवैध संबंध के कारण ही रामपुरा कॉलोनी, कावड़ी रोड निवासी दीपचंद ने अपनी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। महिला दर्द से चीखती–चिल्लाती रही। लेकिन कुछ समय बाद व्यक्ति ने आग को बुझा कर पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां वह उपचाराधीन है।
महिला पर हो रहे अत्याचारों के बारे में उसकी बेटी को पता था। जब पुत्री को पिता की इस हरकत का मालूम हुआ तो बेटी ने औद्योगिक थाना पुलिस को शिकायत दी। मुस्कान ने शिकायत ने बताया कि उसके पिता पूजा नाम की किसी महिला के प्रेम में पड़ कर उसकी माता के साथ मारपीट करते है। पिता ने मां को जान से मारने की नियत से उन्हें आग में जलाने का प्रयास किया। बाद में स्वयं ही उन्हें ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।पुलिस ने मुस्कान की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।आग में जलने के बाद दर्द में तड़प रही महिला की स्थिति दयनीय है।